चरखी दादरी5—-हरियाणा में 26-27 जुलाई को हो रहे CET एग्जाम के बाद पुलिस में भर्ती निकलेगी। इसका ऐलान CM नायब सैनी ने गुरुवार को चरखी दादरी में किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके बाद भर्ती के लिए आवेदन मांग लिए जाएंगे।
CM ने यहां शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने ये भी कहा कि सीईटी परीक्षा में महिला उम्मीदवारों के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी, ताकि बेटियों को CET के परीक्षा केंद्र तक जाने में असुविधा ना हो।
मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की कि इस परीक्षा के दौरान आम लोग जरूरी कार्य होने पर ही वाहनों का प्रयोग करें, क्योंकि बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने आएंगे और घर लौटेंगे, जिससे भीड़ और जाम का सामना करना पड़ सकता है।