बरनाला : पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या, फिरौती और लूट की वारदातों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को उसके तीन साथियों सहित धनोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले इंस्पैक्टर लखवीर सिंह ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर पहुंचे डी.एस.पी. सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 23 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सरबदेव सिंह, निवासी सेलबराह (जिला बठिंडा) के अलावा 22 वर्षीय गगनदीप सिंह उर्फ मोड़ पुत्र सुरजीत सिंह निवासी भगता भाई का शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने 2 अन्य महिलाओं – सुखमनप्रीत कौर और हरप्रीत कौर को भी हिरासत में लिया है।
डी.एस.पी. सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी अपने साथियों के साथ एक वरना कार में धनोला की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर लखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी और गैंगस्टर की कार का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, भागते समय गुरप्रीत सिंह की कार एक अन्य कार से टकरा गई, जिससे पुलिस को उसे मौके पर ही पकड़ने का मौका मिल गया। कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।