Wednesday, August 20, 2025
Wednesday, August 20, 2025

पुलिस के हाथ लगी सफलता, कुख्यात गैं’गस्टर साथियों सहित गिरफ्तार

Date:

 

 

बरनाला : पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या, फिरौती और लूट की वारदातों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को उसके तीन साथियों सहित धनोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले इंस्पैक्टर लखवीर सिंह ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर पहुंचे डी.एस.पी. सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 23 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सरबदेव सिंह, निवासी सेलबराह (जिला बठिंडा) के अलावा 22 वर्षीय गगनदीप सिंह उर्फ मोड़ पुत्र सुरजीत सिंह निवासी भगता भाई का शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने 2 अन्य महिलाओं – सुखमनप्रीत कौर और हरप्रीत कौर को भी हिरासत में लिया है।

डी.एस.पी. सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी अपने साथियों के साथ एक वरना कार में धनोला की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर लखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी और गैंगस्टर की कार का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, भागते समय गुरप्रीत सिंह की कार एक अन्य कार से टकरा गई, जिससे पुलिस को उसे मौके पर ही पकड़ने का मौका मिल गया। कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ट्रंप ने चंद घंटों में ही जेलेंस्की से वादा तोड़ा: रूस के खिलाफ सैन्य मदद से इंकार

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा यू-टर्न लेते...

मुंबई में लगातार तीसरे दिन स्कूल-कॉलेज, दफ्तर बंद:34 लोकल ट्रेनें कैंसिल

मुंबई---मुंबई में तेज बारिश का बुधवार को तीसरा दिन...