लुधियाना : थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी काबू किया है। आरोपी संदीप कुमार उर्फ लाडी है। जोकि जस्सियां रोड का रहने वाला है। आरोपी से 160 नशीली गोलियां मिली है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एएसआई कुलबीर राज के मुताबिक पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मौजूद था। इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि आरोपी नशीली गोलियां बेचने का आदि है और अपनी कार पर नशीली गोलियां बेचने आया है। इस पर पुलिस ने मन्ना सिंह नगर में रेड कर आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से नशीली गोलियां एवं नशा सप्लाई में इस्तेमाल कार बरामद की है।
ऐसे ही दूसरे मामले में थाना डाबा के थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ डाबा लोहारा रोड़ पर मौजूद था। तब उन्हें पता चला कि आरोपी जसवीर सिंह उर्फ सोनू नशा बेचने का आदि है। जोकि नशा बेचने जा रहा है। पुलिस ने पार्टी ने रेड कर आरोपी जसवीर को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
तीसरे मामले में थाना फोकल प्वाइंट ने एक आरोपी को 150 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। आरोपी शुभम उर्फ गोलू है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एस.आई. जगतार सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ नीची मंगली मौजूद था। इस दौरान उन्हे पता चला कि आरोपी शुभम उर्फ गोलू है, जोकि नशा बेचने का आदि है। नशीली गोलियां बेचने के लिए जा रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ कर 150 नशीली गोलियां बरामद की है।