प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे गयाजी पहुंचेंगे। वे मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में जनसभा करेंगे। यहां 13000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
PM बेगूसराय में बने एशिया के दूसरे सबसे चौड़े 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे बक्सर थर्मल पावर प्लांट समेत कई विकास परियोजनाओं की भी उद्घाटन करेंगे।
मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी CM सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान समेत अन्य मौजूद रहेंगे।
PM की सभा में 5 लाख लोगों के जुटने का दावा है। इसे लेकर जिले के सभी स्कूल आज बंद किए गए हैं। गयाजी के बाद PM बेगूसराय के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। यहां वे गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज और गंगा किनारे बने रिवर फ्रंट का निरीक्षण करेंगे।
2025 में PM मोदी का ये छठा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में भागलपुर, अप्रैल में मधुबनी, मई में पटना और काराकाट, जून में सीवान और जुलाई में मोतिहारी आए थे।