प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स उद्घाटन करेंगे। पीएम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में पहुंचेंगे।
इस दौरान वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के कवरेज का विस्तार देंगे। इसके तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को योजना कवर मिलेगा।
इसके साथ ही साथ वे ऋषिकेश एम्स से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी को भी हरी झंडी दिखाएंगे। कई राज्यों में अलग-अलग राज्यों में कई स्वास्थ्य सेवाएं भी वर्चुअली लॉन्च करेंगे।
प्रोजेक्ट्स जिनकी लॉन्चिंग होगी…
- पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन होगा।
- गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन टाइम को बताने वाला यू-विन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
- क्लाइमेट चेंज और ह्यूमन हेल्थ के लिए स्टेट स्पेसिफिक एक्शन प्लान लॉन्च होगा।
- हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाने के लिए ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ भी शुरू होगा।