अहमदाबाद—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के लिए सोमवार शाम को अहमदाबाद पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में पीएम नरोडा से निकोल तक करीब 3 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
रोड शो के लिए सड़क के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए हैं। इनपर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। निकोल इलाके को लाइटिंग से सजाया गया है। मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे।
₹5477 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे पीएम
पीएम करीब 6 बजे खोडलधाम मैदान में अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर के रेलवे, शहरी विकास, सड़क निर्माण और राजस्व समेत विभागों की 5477 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
साथ ही साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद खोडलधाम मैदान में करीब 1 लाख लोगों को संबोधित करेंगे।