नई दिल्ली–दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राजधानी में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास कर रहे हैं। मोदी का दिल्ली में पिछले 3 दिन में यह तीसरा कार्यक्रम है।
उन्होंने आज सबसे पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया। 13 किलोमीटर लंबा यह रूट 4600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी है, जो मेरठ को जोड़ेगी।प्रधानमंत्री मोदी ने रैपिड ट्रेन में बैठने से पहले खुद टिकट काउंटर से टिकट खरीदा। उन्होंने पेमेंट के लिए अपने मोबाइल के क्यू आर कोड से पेमेंट किया। इसके बाद वे ट्रेन में स्कूली बच्चों से मिले।
इसके बाद मोदी दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी-कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपए की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे। यह दिल्ली मेट्रो फेज-IV का पहला उद्घाटन होगा। PM दिल्ली मेट्रो फेज-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली सेक्शन की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपए है।