चंडीगढ़–शिरोमणि अकाली दल के नेता करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने त्याग पत्र में उन्होंने पार्टी के नेतृत्व और उसकी दिशा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि “श्री अकाल तख्त साहिब हमारे लिए सर्वोच्च है।”
पीर मोहम्मद ने त्याग पत्र में यह सवाल उठाया कि 2 दिसंबर के हुकमनामे को ज्यों का त्यों लागू क्यों नहीं किया गया। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि सात सदस्यीय समिति के गठन के बाद जत्थेदारों को दरकिनार कर दिया गया।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इन घटनाक्रमों के चलते हरजिंदर सिंह धामी ने भी इस्तीफा दे दिया। एकता का आह्वान करते हुए पीर मोहम्मद ने पार्टी नेतृत्व द्वारा धार्मिक निर्णयों को संभालने के तरीके पर असंतोष व्यक्त किया और पंथक ताकतों को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।