पंजाब के जालंधर से सटे फगवाड़ा में स्थित एक होटल के मालिक पर बिना किसी सबूत के अवैध रूप से एनआरआई मेहमानों को होटल में ठहराने का आरोप लगाते हुए एक महिला कर्मचारी ने विरोध किया। पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो महिला ने कर्मचारी को थप्पड़ मारने की धमकी दी।इस संबंध में उक्त महिला कर्मचारी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फिलहाल मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है।
होटल में काम करने वाली युवती ने 22 सेकंड का यह वीडियो बनाया है, जिसे उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जिसमें पीड़िता कह रही है कि वह फगवाड़ा के एक बड़े होटल में काम करती है। यह हमारे एमडी सर हैं। वह मुझे कह रहे हैं कि मुझे थप्पड़ मारे जाएंगे।यह सिर्फ इसलिए है, क्योंकि मैंने बिना सबूत के एक एनआरआई को होटल में ठहरने की इजाजत नहीं दी। होटल मालिक मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि मैं उनके रेफरेंस पर उक्त एनआरआई को होटल में चेक इन करूं। होटल मालिक यह सब सिर्फ 3800 रुपये के लिए कर रहे हैं।