चंडीगढ़ : विवादित पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ मोहाली और चंडीगढ़ की दो महिलाओं समेत 4 लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। रणजीत कौर, रुपिंद्र कौर, अशोक कुमार और हरिंद्र सिंह ने जान और स्वतंत्रता की सुरक्षा की मांग की है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि प्रभावशाली पादरी बजिंदर सिंह ने उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी हैं, क्योंकि वह पादरी की करतूतें उजागर कर रहे हैं। याचिका के मुताबिक, याचिकाकर्ता पहले बजिंदर सिंह के साथ काम करते थे। जब पता चला कि धर्म के नाम पर ठग रहा है और शोषण कर रहा है, तो विरोध किया और किनारा कर लिया।
इसके बाद, उन पर दबाव बनाया जाने लगा और जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। मामला 13 और 14 फरवरी, 2025 की रात का है, जब कार्यक्रम के बाद बजिंदर सिंह ने रणजीत कौर को थप्पड़ मारा और गला घोंटने की कोशिश की। घटना सी.सी.टी.वी. में रिकॉर्ड हो गई और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 18 फरवरी को याचिकाकर्ताओं ने इस्तीफा देने के बाद बजिंदर सिंह को कानूनी नोटिस भेजा। इसके बाद लगातार धमकियां मिलने लगीं कि मामले को आगे बढ़ाते हैं, तो झूठे केस में फंसाया जाएगा। 25 फरवरी को मोहाली के एस. एस.पी. को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस को ई-मेल के जरिए भी शिकायत भेजी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।