ब्यूरो ऑफिस – पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। लाखों लोग अपने घर-बार खोकर खुले आसमान तले जिंदगी काटने को मजबूर हैं। कहीं बच्चों को दूध तक नसीब नहीं हो रहा, तो कहीं परिवारों के पास दो वक्त की रोटी जुटाना भी नामुमकिन हो गया है। ऐसे कठिन दौर में जब लोगों को नेताओं से उम्मीद थी कि वे जमीन पर उतरकर मदद करेंगे, तब कांग्रेस नेताओं का रवैया पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा साबित हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वेडिंग की एक तस्वीर ने पंजाब की सियासत में भूचाल ला दिया है। बताया जा रहा है कि वे फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों में हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। लेकिन वहां एक घर में आयोजित स्वागत के दौरान सामने रखी मिठाइयों और स्नैक्स का लुत्फ उठाते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर ने जनता के बीच भारी आक्रोश फैला दिया है।
लोगों का कहना है कि जब लाखों परिवार भूखे पेट सो रहे हैं, तब नेताओं का इस तरह तश्तरी भर-भरकर मिठाइयों का आनंद लेना बेशर्मी से कम नहीं। ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि अगर नेताओं को सिर्फ पेट भरना ही था, तो घर से बयान जारी कर देते, पीड़ितों के गांव जाकर “हमदर्दी” का दिखावा क्यों किया?
इसी बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजा वेडिंग का यह रवैया बाढ़ पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने कहा कि जब पूरा पंजाब बाढ़ की तबाही से कराह रहा है, तब कांग्रेस नेताओं की थाली मिठाइयों और स्नैक्स से भरी हुई नजर आ रही है।
जनता साफ कह रही है कि कांग्रेस नेताओं की यह “पार्टीनुमा संवेदनशीलता” कभी नहीं भूली जाएगी। आज जब पंजाब डूब रहा है, तब लोगों को असली चेहरा दिख गया है कि कौन सचमुच उनके साथ खड़ा है और कौन सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए “जमीनी दौरे” कर रहा है