न्यू चंडीगढ़ (मोहाली)–मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में आज शाम साढ़े 7 बजे पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL का मैच खेला जाएगा। अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस स्टेडियम के बाहर पहुंच गए हैं। स्टेडियम में एंट्री भी शुरू हो गई है। शाम 6:30 बजे पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस लाइव परफॉर्मेंस देंगी। जिसके बाद करीब 7 बजे टॉस होगा।
मैच को लेकर 2 हजार पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्टेडियम और आसपास के पूरे क्षेत्र को नो ड्रोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
पंजाब किंग्स के लिए घरेलू मैदान मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पिछले सीजन में ज्यादा भाग्यशाली साबित नहीं हुआ। इस मैदान में टीम का जीत का प्रतिशत मात्र 20% रहा है। इस बार नए कप्तान श्रेयस अय्यर पर होम ग्राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा।