मोहाली–पंजाब के मोहाली में चैन्नई सुपर किंग्स(CSK) और पंजाब किंग्स(PBKS) के बीच आज होने वाले मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीत लिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। ये मुकाबला मोहाली में नए बने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में है। करीब साढ़े 7 बजे मैच शुरू हो जाएगा।
स्टेडियम में दोनों ही टीमों के फैंस लगातार पहुंच रहे हैं, हालांकि, ज्यादातर लोग पीली जर्सी के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। धोनी के क्रेज के कारण, हरियाणा-राजस्थान समेत 5 राज्यों के अलावा कनाडा से भी लोग पहुंचे हैं।
आंकड़ों की बात करें तो मोहाली में ये दोनों टीमें आखिरी बार 2019 में भिड़ीं थीं। जहां पर PBKS ने CSK को 6 विकेट से हरा दिया था। वहीं, पंजाब किंग्स शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेल चुकी है। उधर चेन्नई को भी दिल्ली कैपिटल के हाथों हार मिली है। ऐसे में दोनों टीमें जीत की तलाश के लिए मैदान में उतरेंगी।
मोहाली में PBKS Vs CSK का मैच
