पास्टर बजिंदर सिंह को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

पंजाब  : जालंधर के पास्टर बजिंदर सिंह को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार मोहाली कोर्ट ने रेप केस मामले में पास्टर बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई है। आरोपी पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ चल रहे केस पर 7 साल पर फैसला सुनाया गया है। बताया जा रहा है कि, पास्टर बजिंदर सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया गया और 10 मिनट की सुनवाई के दौरान बड़ा फैसला लेते हुई कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अब पास्टर का मेडिकल करवाकर कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में भेजा जाएगा।

बता दें कि जीरकपुर की एक महिला ने पादरी पर बलात्कार का आरोप लगाया था, जीरकपुर पुलिस ने पास्टर बजिंदर सिंह समेत 7 लोगों पर  रेप का केस दर्ज किया था। गत 28 मार्च को केस की सुनवाई हुई और पास्टर को कोर्ट ने दोषी करार दिया। वहीं पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पास्टर बजिंदर सिंह अपनी चर्च की पूर्व पास्टर महिला के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ित महिला ने बजिंदर सिंह के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *