नेशनल : विपक्ष के विरोध और नारेबाजी के बीच राज्यसभा ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और नियमन विधेयक को मंजूरी दे दी। लोकसभा द्वारा पहले ही पारित इस विधेयक को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विचार और पारित करने के लिए पेश किया। वैष्णव ने इस विधेयक को तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र को विनियमित करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और धन-आधारित गेमिंग से जुड़े खतरों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस विधेयक का उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को बढ़ावा देना और विनियमित करना, इस क्षेत्र की निगरानी के लिए एक नियामक ढांचा विकसित करना तथा युवाओं और कमजोर वर्ग को इन खेलों के प्रतिकूल सामाजिक, आर्थिक, मानसिक और गोपनीयता संबंधी प्रभावों से बचाना है।
विधेयक क्या-क्या कवर करता है?
यह विधेयक पूरे भारत में लागू होगा और देश के बाहर से संचालित लेकिन देश के भीतर उपलब्ध ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं पर भी लागू होगा। यह ऑनलाइन गेमिंग को तीन श्रेणियों में विभाजित करता है: