बठिंडा लोक सभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी परमपाल कौर ने पंजाब सरकार के नोटिस में जवाब देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वो हर हालत में चुनाव लड़ेंगी। भाजपा उम्मीदवार पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने बुधवार को पंजाब सरकार के नोटिस भेजे जाने का जवाब दिया। परमपाल कौर ने कहा कि केंद्र सरकार ने मुझे सेवा मुक्त कर किया है।
परमपाल कौर ने कहा कि जब पंजाब में सरकार ही विवादित है तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने सेवा मुक्त होने के बाद लिखा कि वे पिंजरे से आजाद हो गए हैं। उन्होंने साफ किया कि वे अगले दिनों में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी और चुनाव लड़ेंगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को पंजाब सरकार ने उनको नोटिस जारी कर कहा था कि वे तुरंत अपनी ड्यूटी जॉइन करें, क्योंकि उनको तीन महीने के नोटिस पीरियड से छूट नहीं दी गई है। वे ड्यूटी से रिलीव या रिटायर नहीं मानी जा सकती हैं। ड्यूटी जॉइन न करने की सूरत में उनको उचित कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।