नेशनल — नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे ‘जेन जेड’ आंदोलन के हिंसक प्रदर्शनों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर में कई जगहों पर हिंसा और आगजनी की घटनाओं के चलते हालात तनावपूर्ण हैं। राजधानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना को तैनात किया गया है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार एयरपोर्ट को 10 सितंबर 2025 की दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। अचानक एयरपोर्ट बंद होने से यहां कई यात्री फंस गए हैं जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।