जयपुर/जैसलमेर/बाड़मेर–पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। आखिरी बार राजस्थान में 1971 में पाक ने बमबारी की थी।
हालांकि, बुधवार और गुरुवार रात ड्रोन से की गई हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए गए।
जैसलमेर के एक रिहायशी इलाके में शुक्रवार सुबह जिंदा बम मिला है। मौके पर पहुंची आर्मी के जवानों ने कुछ इलाके को सील कर दिया। सरहदी जिलों वाले एयरपोर्ट भी बंद किए गए हैं।इसके अलावा बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में नई गाइडलाइन जारी की गई है।
