पठानकोट–पंजाब के पठानकोट में बीएसएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ ने बामियाल बॉर्डर पर उज्ज दरिया के किनारे एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ को ड्रोन जमीन पर गिरा हुआ मिला। ड्रोन के साथ 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट भी बरामद हुआ है।
बीएसएफ ने ड्रोन और हीरोइन को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने एयरक्राफ्ट एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पठानकोट के एसपी हेडक्वार्टर जस्तींदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
