पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन के दौरान, उन्होंने सीमा पार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया और अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 105 किलो हेरोइन, 31.93 किलो कैफीन निर्जल, 17 किलो डीएमआर (डाइमिथाइल डायथॉक्सी बेंजाइल) और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है।
इसके सिवा अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह के दो सहयोगी नव भुल्लर, नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसएसओसी द्वारा अमृतसर के बाबा बकाला से की गई है। इस मौके पर पुलिस अधिकारी इन दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आये। वहां पुलिस ने उसे माननीय अदालत से तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक आईईएलटीएस की पढ़ाई कर रहा है और दूसरा फोटोग्राफी करता था, उनके संबंध भुल्लर से थे जो विदेश में था और कुछ महीने पहले ही उसने यह काम शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से नशीली दवाओं के परिवहन के लिए जलमार्गों का उपयोग किया जाता था। पुलिस ने टायरों से बड़ी रबर ट्यूब भी बरामद कीं, जिससे पता चलता है कि इनका इस्तेमाल जलमार्ग से तस्करी में किया जाता था। इस मौके पर पुलिस अधिकारी इंद्रदीप सिंह ने कहा कि बाबा बकाला से करीब डेढ़ क्विंटल हेरोइन बरामद हुई है और छह पिस्तौल भी बरामद हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।