पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह पंजाब के युवाओं की जवानी बरबाद करने की चाह से लगातार नशे की खेप भारत पहुंचाने में लगा हुआ है। लेकिन इस बीच सुरक्षा बलों की सतर्कता और चौकसी पाकिस्तान को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने दे रही है। दरअसल, फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में नशीली दवाओं की खेप बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने गांव के एक खेत से हेरोइन का पैकेट बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की खुफिया विंग को नशे की खेप होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने सूचना के आधार पर तुरंत संदिग्ध इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। यह सर्च ऑपरेशन सुबह-सुबह सफल रहा जब साढ़े छह बजे शुरू हुई सर्च के दौरान जवानों ने गांव किलचे के एक खेत से संदिग्ध हेरोइन का 1 पैकेट बरामद किया। पैकेट का कुल वजन 570 ग्राम बताया जा रहा है। हेरोइन को पीले चिपकने वाले टेप से लपेटा गया था और पैकेट के साथ एक धातु की अंगूठी और एक छोटी टॉर्च भी जुड़ी हुई थी।