Friday, August 29, 2025
Friday, August 29, 2025

राजस्थान में 54 साल बाद पाक का अटैक, लेकिन नाकाम

Date:

:जैसलमेर-पोकरण में गिराए पाकिस्तान के ड्रोन; बॉर्डर के गांव खाली, 4 एयरपोर्ट बंद, ट्रेनें कैंसिल
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। आखिरी बार राजस्थान में 1971 में पाक ने बमबारी की थी।

हालांकि, बुधवार और गुरुवार रात ड्रोन से की गई हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए गए।

सतर्कता के कारण गुरुवार रातभर 6 जिलों में ब्लैकआउट रहा। सरहदी जिलों वाले एयरपोर्ट भी बंद किए गए हैं। बाड़मेर में 4 ट्रेनें आज कैंसिल रहेंगी। वहीं, जैसलमेर में 2 ट्रेन को आंशिक रद्द किया गया है।

राजस्थान सरकार ने बॉर्डर के एरिया वाले जिलों में कई विभागों में खाली पदों पर रातोंरात पोस्टिंग की है। कई गांव भी खाली कराए गए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात एक हाईलेवल मीटिंग भी की।
पहला: 7-8 मई की दरमियानी रात को उत्तरलाई, नाल और फलोदी एयरबेस पर मिसाइल दागी, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने हवा में ही नष्ट कर दिया।

दूसरा: गुरुवार (8 मई) की रात 9 बजे के करीब जैसलमेर-पोकरण के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया गया। इन्हें भी हवा में ही मार गिराया गया। यह स्वार्म हमला था, यानी ड्रोन के झुंड के साथ अटैक किया गया था।

हालात को देखते हुए जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली में ब्लैकआउट रहा। जैसलमेर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। श्रीगंगानगर में कॉलेज-कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है।

इधर, बॉर्डर से सटे इलाकों में मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 9 अधिकारियों को नियुक्त किया है।

इसके साथ ही बॉर्डर के नजदीकी जिलों में फायरमैन के खाली चल रहे सभी पदों को भर दिया गया है। राज्य के सभी कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चंडीगढ़ में सुखना लेक के फ्लड गेट खोले

चंडीगढ़ के सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान...

7 जिलों में बाढ़, हुसैनीवाला बॉर्डर डूबा:बरनाला में छत गिरी

पंजाब के 7 जिले, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का,...

बेंगलुरु में दहेज से परेशान प्रेग्नेंट इंजीनियर ने खुदकुशी की:परिवार बोला- 150g सोना दिया,

बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में 27 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर...

हिमाचल के चंबा में लैंडस्लाइड, 11 मौतें

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में भारी...