अमृतसर–पूर्व कैबिनेट मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों आज श्री अकाल तख्त साहिब में स्पष्टीकरण देने पहुंचे। श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के मुताबिक अकाली दल की सरकार में कैबिनेट मंत्री आज गोल्डन टेंपल आए। आदेश प्रताप सिंह, सुखबीर सिंह बादल के करीबी रिश्तेदार भी हैं।
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मंत्री बीबी जागीर, डॉ. दलजीत सिंह चीमा सहित कई अन्य मंत्री भी श्री अकाल तख्त साहिब में स्पष्टीकरण देने पहुंचे थे।बता दें कि, श्री अकाल तख्त साहिब पर 30 अगस्त को हुई पांच सिंह साहिबानों की बैठक में जहां सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित किया गया था, वहीं 17 मंत्रियों को 15 दिन के अंदर पेश होकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया था।
इन्हीं आदेशों के मुताबिक अकाली दल के मंत्री स्पष्टीकरण देने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे हैं।आदेश प्रताप सिंह कैरो को 24 मई 2024 को शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया था। आदेश प्रताप सिंह, सुखबीर सिंह बादल के जीजा हैं।खडूर साहिब हलके से अकाली दल के उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा की शिकायत के बाद ये फैसला लिया गया था। पार्टी के जनरल सचिव बलविंदर सिंह भूंदड़ ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद इस निर्णय पर मुहर लगाई थी।