ऑपरेशन सिंदूर- पंजाब के 5 जिलों में स्कूल बंद:सीएम मान के प्रोग्राम रद्द

 

चंडीगढ़-भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसके बाद पंजाब के 5 जिले अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अगले आदेशों तक करतारपुर कॉरिडोर बंद किया गया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आज पंजाब में होने वाले कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। अमृतसर एयरपोर्ट 10 मई तक बंद कर दिया गया है। जबकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद किया गया हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथारिटी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक एडवाइजरी जारी की है। वहीं, पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल सरकार के सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं पूरा पंजाब सेना के साथ खड़ा है। लोगों से अपील की सरकार द्वारा जो भी एडवाइजरी जारी होगी, उसका पालन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *