चंडीगढ़–पंजाब शिक्षा विभाग में एक अप्रैल को 2500 ईटीटी टीचर शामिल होंगे। सीएम भगवंत मान उन्हें नियुक्ति पत्र देंगे। इसमें से 700 शिक्षक होशियारपुर विधानसभा हलके में तैनात होंगे। यह जानकारी पंजाब विधानसभा में शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से दी गई। इस संबंधी सवाल विधायक इशांक चब्बेवाल की तरफ से पूछा गया था। शिक्षामंत्री ने बताया कि चब्बेवाल हलके में पहले शिक्षकों की कमी थी। पिछले साल विधायक राज कुमार चब्बेवाल जब विधायक थे तो उन्होंने भी यह मुद्दा उठाया था। शिक्षामंत्री ने कहा कि हालांकि 119 प्राइमरी स्कूलों में पद खाली हैं।
सरकार 52 श्रम इंस्पेक्टरों की भर्ती करने जा रही है, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। पेपर हो चुका है, प्रक्रिया आखिरी चरण में पहुंच गई है। मंत्री तरूनप्रीत सिंह सोंध ने बताया कि पहले एक इंस्पेक्टर को एक से दो स्थानों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती थी। वहीं, 27 नंबर फॉर्म में संशोधन के तहत भर्ती की जाएगी।