Monday, August 18, 2025
Monday, August 18, 2025

OLA ने दी खुशखबरी, अपनी कंपनी का नाम बदलकर कर दिया बड़ा ऐलान

Date:

[ad_1]

OLA Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। जिससे कंपनी की प्लानिंग का पता चल गया है। दरअसल कंपनी अब ओला इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड से ओला इलेक्ट्रिक पब्लिक लिमिटेड हो गई है। इसकी जानकारी कंपनी ने कल शेयर बाजार में निवेशकों को दे दी। जिससे ओला के चाहने वालों के बीच में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। आखिर क्यों कंपनी ने अपने स्टेटस को चेंज किया? बताते हैं आपको पूरी खबर।

ये है पूरी प्लानिंग

दरअसल ओला की सब्सिडियरी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक है जो कि अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी स्कूटर का प्रोडक्शन करती है। अब यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार है। इसी के तहत कंपनी ने अपने स्टेटस को प्राइवेट से पब्लिक किया है। आपको बताते चलें जब भी कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो उसे पब्लिक कंपनी बोला जाता है, यानी यह नियम हर कंपनी को फॉलो करना पड़ता है।

निवेशकों के पास शानदार मौका

इससे शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक और बड़ी कंपनी आ गई है, जिससे वह मुनाफा कमा सकते हैं। अगले साल यानी मार्च 2024 में लोकसभा इलेक्शन के बाद ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ आ सकता है। बताते चलें कि ओला इलेक्ट्रिक अपने सेगमेंट में नंबर 1 कंपनी है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्या अंपायर ने दिया गलत फैसला? फैंस के निशाने पर फिर आए Richard Kettleborough

IPO से कमाई होगी बड़ी

ओला के स्कूटरों ने पिछले 2 साल से धूम मचाई हुई है। जब कंपनी ने स्कूटर बनाने का ऐलान किया था और उसके लिए एडवांस आर्डर की सेवा शुरू की गई तो रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग कंपनी को मिली थी। साथ ही अब कंपनी स्कूटर में भी अलग-अलग वेरिएंट ला चुकी है। आईपीओ की बात करें तो इससे कंपनी 7 से 8 बिलियन डॉलर कमाने के जुगाड़ में है, और उम्मीद करते हैं कि यह मांग कंपनी अपनी आईपीओ के जरिए पूरा कर लेगी। तो ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छे कंपनी का इंतजार कर रहे थे, तो फिर अगले साल ओला इलेक्ट्रिक में पैसा लगा सकते हैं।



[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:7 लोगों की मौत,

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा...