Monday, August 18, 2025
Monday, August 18, 2025

अब आसानी से मिलेगी किसी भी डाकटर की जानकारी, हर डाकटर का होगा विशिष्ट पहचान पत्र

Date:

 

अब आप एक क्लिक से देश के किसी भी डॉक्टर की योग्यता और अनुभव जान सकेंगे और सबसे अच्छे डॉक्टर से इलाज करा सकेंगे। यह जानना भी आसान होगा कि देश में कितने डॉक्टर हैं। किस डॉक्टर का लाइसेंस रद्द किया गया है? यह जानना भी मुशकिल नहीं होगा।  दरअसल, जल्द ही देश के हर डॉक्टर के पास एक विशिष्ट पहचान पत्र होगा। इससे देश का डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम भी मजबूत होगा। आप किसी अच्छे डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह ले सकेंगे।

देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जाएगी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने अपने पोर्टल पर भारत में प्रैक्टिस करने के लिए पात्र सभी एमबीबीएस डॉक्टरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत सभी डॉक्टरों का एक यूनिक आई.डी. होगा। एनएमसी ने एक हालिया नोटिस में कहा है कि इंडियन मेडिकल रजिस्टर (आईएमआर) पर पंजीकृत सभी एमबीबीएस डॉक्टरों को एनएमआर पर फिर से पंजीकरण कराना होगा। सभी मेडिकल कॉलेज/संस्थान राज्य मेडिकल काउंसिल (एसएमसी) पोर्टल पर आपस में जुड़े हुए हैं। हालांकि कुछ डेटा आम जनता को दिखाई देगा, जबकि अन्य डेटा केवल एनएमसी, एसएमसी, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई), चिकित्सा संस्थानों और डॉक्टरों को दिखाई देगा।

पंजीकरण के लिए, डॉक्टरों को अपना आधार आईडी, एमबीबीएस प्रदान करना होगा। स्टेट मेडिकल काउंसिल/मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया जहां डॉक्टर पहले पंजीकृत था, की डिग्री और पंजीकरण प्रमाण पत्र की एक डिजिटल प्रति की आवश्यकता होगी। डॉक्टर अपनी पात्रता के बारे में अतिरिक्त जानकारी मैन्युअल रूप से भी दर्ज कर सकेंगे। सत्यापन के लिए आवेदन स्वचालित रूप से संबंधित एसएमसी तक पहुंच जाएगा। सत्यापन के बाद आवेदन एनएमसी को भेजा जाएगा। एनएमसी द्वारा सत्यापन के बाद अद्वितीय एनएमआर आईडी जारी की जाएगी।

इस प्रक्रिया के दौरान, डॉक्टर हेल्थकेयर प्रदाता रजिस्ट्री में शामिल होने का विकल्प चुन सकते हैं, जो उन्हें व्यापक डिजिटल हेल्थकेयर पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ेगा। इस पोर्टल के माध्यम से, एसएमसी और शैक्षणिक संस्थानों सहित सभी हितधारक एक मंच से आवेदनों को लॉगिन और सत्यापित कर सकते हैं। एनएमआर पोर्टल पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें एप्लिकेशन को ट्रैक करने, लाइसेंस निलंबित करने और एनएमआर आईडी कार्ड और डिजिटल डॉक्टर प्रमाणपत्र जारी करने की क्षमता शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:7 लोगों की मौत,

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा...