अब दाढ़ी नहीं कटवा सकेंगे पुरुष, जींस पहने भी लगी पाबंदी

 

फैशन और नई जीवनशैली अपनाने की चाहत रखने वालों के लिए बुरी खबर है। दरअसल अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है। इस फरमान के तहत अब पुरुषों के दाढ़ी काटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं, अफगानिस्तान में अब पुरुष जींस नहीं पहन सकेंगे। जानकारी के मुताबिक अगस्त में अफगानिस्तान में नए नियम जारी किए गए थे। पुरुषों पर लगाए गए इन प्रतिबंधों के साथ-साथ महिलाओं पर भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

तालिबान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बाल कटाने और छोटी दाढ़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

  • रूप, पहनावे और व्यवहार में गैर-मुसलमानों की नकल करना वर्जित है।
  • पुरुषों को अपनी पत्नी और महिला रिश्तेदारों के अलावा अन्य महिलाओं की ओर देखने की मनाही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों के लिए रमजान के दौरान नमाज पढ़ना और रोजा रखना अनिवार्य कर दिया गया है। उन पर गैर-इस्लामिक गतिविधियों में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। नए कानूनों के मुताबिक, इन नियमों का पालन नहीं करने वालों को पुलिस तीन दिन के लिए हिरासत में ले सकती है। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो आरोपियों पर शरिया कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें जुर्माना और जेल की सजा से लेकर सार्वजनिक रूप से पिटाई और पत्थरबाजी तक की सजा होगी। अगर कोई सरकारी कर्मचारी इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसकी नौकरी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *