पंजाब के अस्पतालों में नॉर्मल सलाइन Ban! जारी हो गए सख्त आदेश

 

चंडीगढ़/संगरूर : पंजाब के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, कुमार राहुल ने सिविल अस्पताल, संगरूर का दौरा कर नॉर्मल सलाइन से जुड़े मामले की जानकारी ली और मरीजों व डॉक्टरों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कुछ मरीजों की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को बेहतरीन तरीके से संभाला और किसी भी मरीज को दूसरे अस्पताल रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी।

दौरे के दौरान प्रमुख सचिव ने पूरे पंजाब के अस्पतालों में इस विशेष बैच की नॉर्मल सलाइन के उपयोग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं, और इसके नतीजे अगले दो-तीन दिनों में आने की संभावना है। यदि सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरते, तो संबंधित सप्लायर या कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गायनी वार्ड में भर्ती 14 मरीजों की सेहत का जायजा लेते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नॉर्मल सलाइन चढ़ाने के बाद तीन मरीजों की तबीयत कुछ समय के लिए बिगड़ गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज किया और किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *