लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता पर काबिज होने के लिए पारटी के नेता लोग घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी नेताओं के लिए पंजाब में चुनाव प्रचार करना लगभग मुश्किल हो गया। क्योंकि किसान हर जगह बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं। जब भी बीजेपी नेता किसी गांव, कस्बे या इलाके में प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं तो किसान बीजेपी प्रत्याशियों को घेर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में कुछ और ही देखने को मिला, जब बीजेपी प्रत्याशी हंस राज हंस ने किसानों को सीधी चेतावनी दे डाली। वे साफ कहते नजर आ रहे हैं कि बिना मार के वे सुधरेंगे नहीं। 2 जून के बाद (वोटिंग के बाद) देखते हैं यहां कौन आकर अपनी धौंस जमाता है। इस के साथ ही हंस राज हंस ने हालिया घटना का भी जिक्र किया जब वह फरीदकोट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे तो किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई और पुलिस ने किसानों पर हल्का लाठीचार्ज किया। इसी पर हंसराज हंस ने कहा कि परसों तुमने बाजार में लाठीयां खाई। फिर तुम वहीं जाकर बैठ जाते हो। यह तो मैंने उन्हें मना किया है कि वे किसी से लड़ाई न करें। परन्तु जब किसी गरीब को क्रोध आता है, तो वह धरती को भी आग लगा देता है।
बीजेपी प्रत्याशी हंस राज हंस के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। हालांकि, ये तो वक्त ही बताएगा कि किसान इस वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी को इस तरह धमकी देना कहीं ना कहीं हंस राज हंस की मानसिक राजनीति पर सवाल जरूर खड़ा कर रहा है।