लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि जेडीयू इंडिया गठबंधन को समर्थन दे सकती है। लेकिन इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब जेडीयू ने एनडीए के पक्ष में समर्थन दे दिया है। इसके बाद रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालेंगे।
इससे पहले जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने बड़ा दावा किया है। दरअसल, केसी त्यागी का कहना है कि इंडिया अलायंस ने समर्थन पाने के लिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था। लेकिन नीतीश कुमार ने इंडिया अलायंस के ऑफर को ठुकरा दिया।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने केसी त्यागी के दावों को खारिज कर दिया और इसे जुम्लेबाजी बताया। उन्होंने कहा कि अगर ये सच है तो केसी त्यागी को ऑफर देने वाले का नाम बताना चाहिए। केसी त्यागी जो भी कह रहे हैं, उसे तथ्यों के साथ सामने रखॉं। किस नेता ने दिया था ऑफर?