उदयपुर–उदयपुर में सड़क हादसे में नवविवाहित युवक और उसकी बुआ की मौत हो गई। हादसे में परिवार की 3 महिलाएं भी बुरी तरह घायल हो गईं। हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास सुबह 7:30 बजे हुआ।
हादसे में नैना देवी बेन (50) और पवन (30) की मौत हो गई। पवन की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। वह अपनी नवविवाहिता पत्नी और पूरे परिवार के साथ गुजरात के अंकलेश्वर से अजमेर दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार के करीब 10 सदस्य तीन अलग-अलग कारों में यात्रा कर रहे थे। पवन की पत्नी रेश्मा दूसरी कार में सवार थीं।
थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा किसी वाहन की टक्कर से हुआ या कोई कारण था। परिजनों से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।
