श्री मुक्तसर साहिब — एस.एस.पी. अखिल चौधरी द्वारा नशे के खात्मे, बुरे तत्वों पर लगाम लगाने और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत आम जनता की शिकायतों और समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एस.एस.पी. ने जिले में तैनात सभी गजटिड अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने-अपने कार्यालय में मौजूद रहें।
यह प्रयास पुलिस और जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता को ओर अधिक मजबूत करेगी। एस.एस.पी. अखिल चौधरी ने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन द्वारा जिला में तैनात सभी गजटिड अधिकारियों व थाना प्रभारियों को हिदायत की गई है कि वह सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें व पब्लिक की समस्या सुनकर उनका हल करें ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़ा।