पंजाब : पंजाब के स्कूलों में पंजाब सरकार ने मिड-डे मील को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील के मेन्य में बदलाव कर दिया है। नए आदेशों के तहत पंजाब में स्कूल खुलने के बाद से बच्चों को ताजा “देसी घी दा हलवा” परोसा जाएगा। यह निर्णय स्कूली भोजन की गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य छात्रों को पौष्टिक और ऊर्जा बढ़ाने वाला भोजन प्रदान करना है।
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को 1 से 31 जनवरी तक मेनू के अनुसार प्रत्येक बुधवार को “देसी घी के हलवे” के साथ काले/सफेद चने और पूरी/चपाती परोसने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि, पंजाब में स्कूल फिलहाल सर्दियों की छुट्टियों के कारण बंद हैं और 8 जनवरी को फिर से खुलेंगे। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने मिड-डे मील में मौसमी फलों को शामिल किया था।