देश में चार पड़ाव के चुलाव मुकंमल हो चुके है। ऐसे में तीन और पड़ाव में चुनाव होना है। आपको बता दें कि पंजाब में 1 जून को वोटिंग होनी है। देश में जहां राजनीतिक दलों के दिग्गज उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है। एक तरफ जहां पार्टी के दिग्गज उम्मीदवारों के बीच चुनावी मैदान में कांटे फंस गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी तरह जालंधर से एक उम्मीदवार नीटू शटरां वाला स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा है। नीटू शटर वालों को चुनाव चिन्ह के रूप में पेट्रोल पंप आवंटित किया गया है।
चुनाव चिह्न आवंटन के बाद नीटू शटरांवाला मीडिया से मुखातिब हुए। पत्रकारों से बातचीत में नीटू शटरांवाले ने पार्टी नेताओं को दलबदलू कहा। इसके साथ ही नीटू ने पार्टियों के बजाय निर्दलीय उम्मीदवारों को आगे लाने की बात कही। नीटू ने बताया कि उनकी पत्नी भी अमृतसर से चुनाव लड़ रही हैं, जिन्हें ऑटो चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। आपको यह भी बता दें कि नीटू ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन किसी कारणवश वह वहां नामांकन पत्र नहीं भर सके।