पंजाब — पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को बुधवार को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान पंजाब पुलिस ने चौड़ा की 8 दिनों की रिमांड की मांग की। लेकिन, अमृतसर कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद तीसरी बार नारायण सिंह चौड़ा की 3 दिन की रिमांड और बढ़ा दी है। बता दें कि 4 दिसंबर को नारायण सिंह चौड़ा ने श्री दरबार साहिब में मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया था। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने नारायण चौड़ा को मौका-ए-वारदात पर ही पकड़ लिया था।