पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार की रात कुछ बाइक और एक्टिवा सवार बदमाशों ने खुड्डा मोहल्ला में जूता कारोबारी प्रिंकल की दुकानों पर फायरिंग की। फायरिंग का नाभा जेल कनैक्शन सामने आ रहा है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि कुछ शूटर तो लोकल थे लेकिन कुछ शूटर नाभा जेल से एक विचारधीन कैदी ने तैयार किए थे।
उस विचारधीन कैदी को भी जल्द जिला पुलिस नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। जेल में बैठे विचाराधीन कैदी ने ही वारदात देने के लिए हथियारों और शूटरों के ठहरने का बंदोबस्त किया। उक्त आरोपी का अभी नाम जगजाहिर नहीं पुलिस ने किया। वहीं बता दे रिषभ ने नाभा जेल में काफी समय व्यत्ती किया है। इस कारण उसके नाभा जेल में भी काफी लिंक है।
वारदात को अंजाम देने से पहले दो युवकों ने दुकान की रेकी की, जिसके बाद उन्होंने प्रिंकल का दुकान में बैठे होने का मैसेज बाकि के साथियो को दिया। उस दौरान शाम 5:57 पर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में लेकर वारदात वाले दिन दुकान में आने जाने वाले सभी लोगों का रिकार्ड जुटाना शुरू कर दिया है। मामले की गहनता से जांच चल रही है। बता दें फिलहाल नाभा जेल में हुई प्लानिंग को लेकर जिला पुलिस ने अभी चुप्पी साधी है।