Tuesday, September 9, 2025
Tuesday, September 9, 2025

माय छोटा स्कूल, खरड़ में नन्हे बच्चों के लिए बना मुस्कान

Date:

हर बच्चे को मिले सुनहरा बचपन” – प्रिंसिपल जसदीप कौर का सपना

खरड़ के अंबिका ग्रीन एवेन्यू में अब बच्चों की मुस्कानें और खिलखिलाहट के एक नए सफर की शुरुआत कर चुकी हैं। ‘माय छोटा स्कूल’ नाम से खुला यह स्कूल सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक संकल्प है—हर बच्चे को प्यार भरा, आधुनिक और सुलभ शिक्षा देने का। इस सपने को साकार किया है स्कूल की प्रिंसिपल जसदीप कौर ने।

दिल्ली से मान्यता प्राप्त ‘माय छोटा स्कूल’ नेटवर्क का यह पहला केंद्र है जो खरड़ में खुला है, और यहां प्ले वे से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों का नामांकन किया जा रहा है। लेकिन इसे खास बनाती है इसकी सोच—एक ऐसी सोच जो शिक्षा को बोझ नहीं, एक आनंद का अनुभव बनाती है।

जसदीप कौर बताती हैं, “हमारा मकसद सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। बच्चे सीखें, खेलें और हर दिन कुछ नया अनुभव करें, यही हमारा फोकस है। स्कूल में बच्चों के लिए हर तरह की प्ले एक्टिविटीज, आधुनिक टीचिंग मेथड्स, फ्री यूनिफॉर्म, बुक्स, और स्कूल के अंदर भोजन की सुविधा दी जा रही है।”

सबसे बड़ी बात यह है कि यह स्कूल प्रवेश शुल्क (दाखिला फीस) नहीं लेता, जिससे हर वर्ग के परिवारों को राहत मिलती है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के बच्चों के लिए अतिरिक्त फीस छूट भी दी जा रही है। जसदीप कौर कहती हैं, “मैं चाहती हूं कि कोई बच्चा सिर्फ पैसों की वजह से शिक्षा से वंचित न रह जाए।”

हर महीने किसी न किसी इवेंट और एक्टिविटी के ज़रिए बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जाता है। जसदीप कौर की मानें तो खरड़ में इससे पहले ऐसा कोई स्कूल नहीं था जो इतने कम खर्च में इतनी समृद्ध सुविधाएं दे रहा हो। जसदीप कौर ने यह भी बताया कि माय छोटा स्कूल संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है

प्रिंसिपल जसदीप कौर के नेतृत्व में ‘माय छोटा स्कूल’ न सिर्फ बच्चों की पहली पाठशाला बन रहा है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम भी।

अगर आप भी अपने नन्हें बच्चों का दाखिला माय छोटा स्कूल में करवाना चाहते हैं तो आप खानपुर में स्थित अंबिका ग्रीन एवेन्यू में कोठी नंबर 23 या प्रिंसिपल जसदीप कौर से मोबाइल नंबर 82648-06350 पर संपर्क भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंचकूला से पंजाब भेजी गई राहत सामग्री:BJP ने 3 तीन ट्रक,

पंचकूला से बीजेपी ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए...

उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान खत्म:6 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी; 8 बजे तक रिजल्ट;

15वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। संसद...