1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के एक दोषी की कोल्हापुर की कलांबा सेंट्रल जेल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रविवार को पांच कैदियों ने उस पर जानलेवा हमला किया और उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बाथरूम में पहले नहाने को लेकर कैदियों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद अन्य कैदियों ने मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली खान उर्फ मनोज कुमार भवरलाल गुप्ता पर हमला कर दिया। वहीं, पुलिस ने बताया कि खान आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
हमलावरों की पहचान प्रतीक उर्फ पिल्लिया सुरेश पाटिल, दीपक नेताजी खोत, संदीप शंकर चव्हाण, ऋतुराज विनायक इनामदार और सौरभ विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि 12 मार्च 1993 को एक दिन में हुए कई हमलों में 257 लोग मारे गए थे और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।