जालंधर—पंजाब के जालंधर में 120 फुटी रोड पर स्थित तारा पैलेस पर आज नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर दी गई है। नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने तारा पैलेस पर बुलडोजर चलवा दिया। बता दें कि उक्त पैलेस मालिक को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका था, मगर उक्त पैलेस मालिक ने हमेशा नगर निगम द्वारा लगाई गई सील को तोड़ा और दोबारा से काम शुरू कर दिया।
इसे लेकर जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब आज यानी शुक्रवार को बिल्डिंग ब्रांच द्वारा उक्त पैलेस पर बुलडोजर चलवा दिया गया।
नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की थी। एटीसी सुखदेव की टीम की ओर से इंस्पेक्टर अजय, राजू माही, मोहित और मोहिंदर गए थे। जिनके द्वारा ये कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार को कुल 4 जगहों पर कार्रवाई की गई। सबसे बड़ी कार्रवाई तारा पैलेस पर हुई। चारों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले निगम निगम की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था और मामले में पूरी लीगल कार्रवाई करवाने का कहा था।