चंडीगढ़–पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर में नगर परिषद की हाउस एवं प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच ने बकाया टैक्स की अदायगी न करने पर 2 होटलों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई जीरकपुर प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच की सुपरिंटेंडेंट प्रोमिला की अगुआई में की गई।
सुपरिंटेंडेंट प्रोमिला ने बताया कि बकायादारों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। वहीं जीरकपुर नगर निगम के ईओ अशोक पथरिया ने कहा प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी न करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी बकायादार टैक्स जमा नहीं कर देते।
नगर निगम जीरकपुर के मुताबिक पटियाला रोड स्थित होटल पर्ल ग्रैंड के मालिक की ओर से नगर परिषद को अब तक एक भी बार टैक्स जमा नहीं किया गया था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद संतोषजनक जवाब न मिलने पर अधिकारियों ने होटल को सील करने का निर्णय लिया।
अतिक्रमण विंग ने कार्रवाई करते हुए पटियाला रोड पर स्थित होटल पर्ल ग्रैंड और पंचकूला रोड, बलटाना की कलगीधर मार्केट में स्थित ताज-इन होटल को सील कर दिया। इस दौरान दोनों इमारतों में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकालकर सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई।