कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक महिला के साथ उसके बेटों के सामने निजी बस में गैंगरेप की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश की थी। बाद में विजयनगर जिले के एसपी के दखल के बाद कार्रवाई हुई। महिला विजयनगर की रहने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक महिला अपने बच्चों के साथ दावणगेरे के हरपनहल्ली में उच्चंगीदुर्गा मंदिर के दर्शन करके बस से घर लौट रही थी। इस दौरान बस ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर ने चन्नपुरा गांव के पास उसके साथ बलात्कार किया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक महिला 31 मार्च को अपने दो बच्चों के साथ उच्चंगीदुर्गा मंदिर गई थी। शाम को मंदिर से दावणगेरे आने के लिए उसने आखिरी बस पकड़ी। बस में सात-आठ यात्री थे। जब सभी यात्री उतर गए तो आरोपियों ने महिला से रेप किया।
सूत्रों के मुताबिक, ड्राइवर बस को चन्नापुरा के पास एक सुनसान जगह पर ले गया और बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनका मुंह बंद कर दिया। आरोपियों ने बच्चों के हाथ भी बांध दिए और उनके सामने ही उनकी मां के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
कुछ देर बाद खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचे और महिला को बचाया। उन्होंने ड्राइवर प्रकाश मदीवालारा, कंडक्टर सुरेश और हेल्पर राजशेखर को पकड़कर अरासीकेरे पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में से एक पर पहले से सात मामले दर्ज हैं।