Wednesday, August 6, 2025
Wednesday, August 6, 2025

महाराजा रणजीत सिंह प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट के 15वें कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा में 3300 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए

Date:

चंडीगढ़, 12 जनवरी

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट, एसएएस नगर (मोहाली) में शुरू होने वाले 15वें कोर्स के लिए आज आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा में 3329 उम्मीदवार शामिल हुए। इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में लड़कों (4128) ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया। यह सफलता मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के ठोस प्रयासों और संस्थान की उच्च सफलता दर के कारण मिली है।

गौरतलब है कि यह संस्थान कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा के नेतृत्व वाले रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत संचालित है।

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रीपरेटरी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अजय एच. चौहान, वीएसएम, ने स्कूल ऑफ एमिनेंस, फेज-3बी1, मोहाली में स्थापित परीक्षा केंद्र का अचानक दौरा किया। इस प्रवेश परीक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस, फेज-3बी1, मोहाली; पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, पीएपी कॉम्प्लेक्स, जालंधर; और एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बठिंडा में तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने पहुंचे।

मेजर जनरल अजय एच. चौहान ने बताया कि इस परीक्षा में से शीर्ष 150 सफल उम्मीदवारों को बाद में अंतिम चयन प्रक्रिया जैसे साक्षात्कार और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। इनमें से पंजाब भर के 48 उम्मीदवारों को नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और इसी स्तर की अन्य अकादमियों के माध्यम से सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए इस संस्थान के अनुभवी और उच्च योग्यता प्राप्त स्टाफ की देखरेख में प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सत्ता संभालने के बाद से इस संस्थान के कुल 74 कैडेट रक्षा सेवाओं में कमीशन अधिकारी बने हैं। इसके अलावा, 64 कैडेट प्रशिक्षण अकादमियों में शामिल हुए हैं और 12 कैडेट कॉल-अप लेटर का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

उत्तरकाशी--उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे...

राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, सिरसा डेरा पहुंचा

रोहतक--डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक...

SYL को लेकर दिल्ली में हुई बैठक:CM मान का पीएम मोदी पर तंज

मोहाली-सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आज एक बार...

कनाडा के सर्रे में ‘खालिस्तान दूतावास’ का उद्घाटन

International : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे...