मोगा में एक बड़ा हादसा सामने आया, जब मोगा-बाघापुराना मुख्य मार्ग पर बिजली ग्रिड में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही तुरंत पूरे इलाके की बिजली काट दी गई। इसी दौरान चारों तरफ आग की लपटें उठने लगीं, काला धुआं और आग की लपटें नजर आने लगीं। आग लगने की घटना होते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई, जो आग पर काबू पाने का काम कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मोगा-बाघापुराणा मुख्य मार्ग पर गांव सिंघावाला के पास स्थित बिजली 220 केवी के ग्रिड में आग लगी है। आग लगने की घटना शाम करीब 4 बजे हुई। घटना की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि बिजली ग्रिड के अंदर स्थित 20 एम. भी एक ट्रांसफार्मर की बुशिंग क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद अचानक इस ट्रांसफार्मर में आग लग गई। फिलहाल बिजली गुल होने से मोगा जिले का आधा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है।