लोकसभा चुनाव के दौरान जहां राजनीति में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है, वहीं चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े दावे भी किए जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे। शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचार किया। यहां संबोधित करते हुए शाह ने एक बार फिर बड़ा दावा किया और अपनी पार्टी की जीत का ऐलान कियॉ। उन्होंने कहा कि 5 चरणों के चुनाव में मोदी 310 सीटों के पार पहुंच गए हैं, लेकिन राहुल गांधी 40 सीटों पर ही सिमट गए हॉं। अब छठे और सातवें चरण में मोदी जी को 400 पार कर दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है।
राम मंदिर के उद्घाटन से लेकर अब तक बीजेपी राम मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है। इस बीच शाह ने एक बार फिर चुनाव में धर्म के नाम पर राजनीति करते हुए विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा और उनकी बहन छुट्टियां मनाने शिमला आते हैं लेकिन वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए। इसके साथ ही शाह ने दावा किया कि भारत गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है।