पंजाब के 20 जिलों में होगी मॉक-ड्रिल:हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजेंगे

जालंधर–देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कल यानी बुधवार को होगी। पंजाब में कुल 20 जिलों को लिस्ट-आउट किया गया है, जिनमें मॉक ड्रिल की जाएगी। इसे लेकर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद लिस्ट जारी की गई है।
इस मॉक ड्रिल में पुलिस, SDRF समेत अन्य रेस्क्यू टीमों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी और मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पहली बार ऐसा केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।
पंजाब में ब्लैकआउट के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। अमृतसर में ब्लैकआउट के लिए रात 10 बज का समय चुना गया है, जबकि काफी जिलों में ये रात 7 बजे होगा। अमृतसर में ब्लैकआउट का समय मात्र 10 मिनट के लिए रखा गया है। इस दौरान साइरन बजेगा और सभी को कम्पलीट ब्लैकआउट करना होगा।
ये रिहर्सल इसलिए की जा रही है, ताकि लड़ाई या हमले के समय उन स्पॉट को ढूंढा जाए, जहां अंधेरा करना आसान नहीं होता। एक्सपर्ट्स की माने तो रात के समय हवाई हमले के दौरान अगर ब्लैकआउट रहे तो पायलट प्लेन की स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाता कि आबादी कहां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *