चंडीगढ़ में बम की धमकी पर मॉक ड्रिल: मौके पर डिटेक्शन स्क्वॉड के साथ SP पहुंची

 

चंडीगढ़–भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) भवन, चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी गीतांजलि खंडेवाल, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और बम डिटेक्शन स्क्वॉड मौके पर पहुंची।

सुरक्षा के लिहाज से डमी बम को सैंड बैग ट्रक में रखकर पीसीआर वाहनों की पायलट और एस्कॉर्ट टीम के साथ पुलिस लाइन सेक्टर-26 ले जाया गया, जहां इसे सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया गया। बाद में पता चला कि यह गणतंत्र दिवस की तैयारी के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई मॉक ड्रिल थी।

मॉक ड्रिल के दौरान बीबीएमबी भवन को ऑपरेशन्स सेल के कमांडो ने चारों ओर से घेर लिया और इमारत को खाली कराया गया। इसके बाद ऑपरेशन्स सेल की हाउस इंटरवेंशन टीम (एचआईटी), बम डिटेक्शन स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड (K-9) ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से एक डमी बम को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला गया।

ऑपरेशन्स सेल की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और स्नाइपर टीम, ड्रोन टीम, पीसीआर वाहन (ट्रोमा सहित), ट्रैफिक विंग के वाहन (ज़ेबरा-208 और टोइंग-2), जीएमएसएच-16 और पुलिस अस्पताल, सेक्टर-26 की एंबुलेंस, फायर स्टेशन, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से फायर टेंडर और सेक्टर-17 से हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म, सिविल डिफेंस टीम, मोबाइल फोरेंसिक टीम, स्थानीय पुलिस स्टेशन की टीमें शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *