मोहाली : कमीशन मांगने के आरोप में नामजद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला और उनके ओ.एस.डी. प्रदीप कुमार को मोहाली पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत थाना फेज-8 मोहाली में दर्ज मामले में क्लीन चिट दे दी है। केस रद्द करने को लेकर मोहाली कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। क्लोजर रिपोर्ट में सबूतों की कमी का हवाला दिया गया है। इन पर 58 करोड़ रुपये के ठेकों पर 1.16 करोड़ रुपये (2% कमीशन) मांगने का आरोप है।
शिकायतकर्ता राजिंदर सिंह ने भी इस क्लोजर रिपोर्ट पर अपनी सहमति जताई है और कहा है कि अगर कोर्ट इस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। कोर्ट 14 जुलाई को फैसला सुनाएगा। यह सी.एम. भगवंत मान द्वारा की गई पहली हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई थी, जिन्होंने सिंगला को बर्खास्त कर दिया था।