लोगों के बीच पहुंचे रामपुरा फूल से विधायक एवं पंजाबी गायक बलकार सिद्धू, लोगों की सुनी मुश्किलें

 

भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार राज्य के लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने पार्टी के विधायकों को क्षेत्र की जनता के संपर्क में रहने का निर्देश दिया है। इन्हीं निर्देशों पर रामपुरा फूल से विधायक एवं पंजाबी गायक बलकार सिद्धू मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर विधायक ने लोगों की कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और कुछ समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

इस दौरान विधायक ने अपनी सरकार के काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हलका रामपुरा फूल को विकास के मामले में उन्नति के शिखर पर पहुंचाया जाएगा। भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास किया है, जिसके तहत सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं। राज्य के 23 जिलों में 117 उत्कृष्ट विद्यालय खोले गये हैं, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। बिजली बिल जीरो होने से आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। सिद्धू ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने 42,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है, लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया है, लोगों को लगातार टोल प्लाजा से छूट दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *