संगरूर–पंजाब के संगरूर में भवानीगढ़ के निकट गांव नदामपुर में नहर पटरी के पास हथियार बरामद करने के लिए पुलिस द्वारा लाए गए एक गैंगस्टर ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे संगरूर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि घटना में किसी भी पुलिस मुलाजिम को कोई क्षति नहीं पहुंची।
एसपी संगरूर पलविंदर सिंह चीमा ने कहा- आज यानी रविवार को सीआईए स्टाफ इंचार्ज संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस मोहाली निवासी गैंगस्टर मनिंदर सिंह को हथियार बरामदगी के लिए गांव नदामपुर से गांव थम्मण सिंह वाला को जाने वाली नहर वाली सड़क पर लेकर आई तो उसने यहां झाड़ियों में छिपाकर रखी विदेशी पिस्तौल से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।